राधाष्टमी के पावन अवसर पर भारत विकास परिषद आर्या शाखा के सदस्यों ने गांधीआई हॉस्पिटल के प्रांगण में स्थित राधाकृष्ण के मंदिर में राधारानी जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया। सभी सदस्यों ने प्रसाद वितरण किया। सभी भक्तों ने राधा की आरती का आनंद लिया। इस अवसर पर तुलसी का पौधा भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय महिला संयोजिका नीलम शर्मा ,शाखा अध्यक्ष बबीता गर्ग ,सचिव अनीता मित्तल ,श्वेता, नेहा ,रश्मि ,कविता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।