इनरव्हील क्लब ऑफ़ अलीगढ पहल द्वारा गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ की साध्वी ने भी सत्संग का महत्व बताया व साथ ही सभी ने भजनों का भी आनन्द लिया। डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष ज्योति मित्तल द्वारा एक जरूरतमंद लड़की को पढने के लिए स्मार्ट फ़ोन व पुरे साल की फीस दी गई। इसके साथ अध्यक्ष डॉली वार्ष्णेय द्वारा एक जरूरतमंद बालिका को साइकिल भी प्रदान की गई। पहल क्लब की सभी सदस्यों ने समय-समय पर इस तरह के नेक कार्य करती रहेंगी ऐसा सभी ने प्रण लिया।