श्री वार्ष्णेय मंदिर में राधाष्टमी के उपलक्ष में रविवार को कोनार्क परिवार की ओर से राधा नाम संकीर्तन भजन संध्या का व भंडारे का आयोजन की गया। गोवर्धन से आए भजन गायकों ने मैं तो भानु बाबा डिग जाऊंगी बधाई लेके आऊंगी, राधे तू बडभाग्नी कोन तपस्या किनी तीन लोक तरांतरण वो तेरे आधीन, मीठे रस से भी प्यारी राधे रानी लागे, घूंघटा उठाए के राधे मुखड़ा दिखाए के जैसे भजनों से पर भक्तों का मन मोह लिया। भक्त भाव बिभोर होकर नाचते झूमते रहे। राधा जन्मोत्सव पर बधाई दी गई व उपहार भी लुटाए। इस अवसर पर अनमोल रतन,कुमुद वार्ष्णेय,मोहित वार्ष्णेय, खुशबू वार्ष्णेय,अवनीश वार्ष्णेय, नलनीष वार्ष्णेय, मधुर वार्ष्णेय, मिलन वार्ष्णेय, महक वार्ष्णेय,अनिल वार्ष्णेय,लव वार्ष्णेय,अमित गुप्ता कोनार्क,अतुल राजाजी, राधेलाल गुप्ता, आदि सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।