गणेश चतुर्थी के 11 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत छठे दिन 12 बजे माता की चौकी का आयोजन अचल ताल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री गणेश मंदिर पर किया गया। पूजन प्रदीप वर्मा ने अपनी धर्म पत्नी के संग कराया जो दिलीप एंड पार्टी द्वारा कराया गया। जिसमें आए कलाकार शिवानी शर्मा ने सर्वप्रथम गणेश जी की वंदना गाई। इसके बाद कजरारे कजरारे तेरे मोटे मोटे नैना भजन गाकर भक्तों का मन उत्साहित कर दिया। उसके बाद मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी, मुझे मां से गिला बेटियां क्यों पराई होती है। विनय नाथ महाराज के सानिध्य में यह सब कार्यक्रम चल रहे हैं। इस मौके पर प्रदीप वर्मा,मोहन वर्मा, दीपक वार्ष्णेय,उमेश वार्ष्णेय मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय आदि भक्तगण, मौजूद रहे।