पित्र पूर्णिमा के दिन इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ मंजरी ने सेवा कार्य के तहत गांव क्यामपुर में आवासीय वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग महिलाओं के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की। दैनिक प्रयोग में आने वाला सामान-बाल्टी, मग, साबुन, सर्फ, फल , मिठाई, बिस्कुट ,नमकीन, टोस्ट, दलिया आदि सामान दिया। इसमें एडिटर अलका गर्ग का सहयोग रहा। सेवा कार्य में सभी बहनों ने बहुत चढ़कर अपनी सहभागिता दी। मंजरी की बहनों ने उनकी परेशानी को समझा जाना वह उनका समाधान किया। अध्यक्ष अर्चना कुलश्रेष्ठ ने सभी का स्वागत किया और कहां कि औद्योगिकरण, पश्चिमीकरण व संयुक्त परिवार टूटने के कारण वृद्ध जन्म की समस्या का जन्म हुआ। इस अवस्था में हमें वृद्ध जनकी शारीरिक मानसिकव नैतिक भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए। आईपीपी रत्नेश शाह ने बताया कि वृद्धजनों की समस्याओं का समाधान केवल वृद्ध आश्रम बनवाना ही नहीं बल्कि उनका ध्यान रखना है। जेडपीसी सुनीता वार्ष्णेय ने कहा कि वृद्धावस्था की समस्या मशीनीकरण विश्व की उपज है। इस मौके पर माधवी अग्रवाल ने उपस्थित सभी जनों को आने का आभार प्रकट किया।