महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना धर्म समाज कॉलेज अलीगढ़ के स्वयंसेवकों व सेविकाओं ने सुबह 10 बजे से 11 तक 1 घंटे का श्रमदान कार्य किया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम अधिकारी कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर मुकेश कुमार भारद्वाज तथा कॉलेज के अधिकांश शिक्षक तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकांश स्वयंसेवक व सेविकाएं उपस्थित रहीं। शिक्षकों तथा स्वयंसेवकों ने मिलकर कॉलेज के विभिन्न स्थानों की झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। साफ-सफाई वाले स्थानों में कॉलिज कार्यालय के चारों ओर का भाग, गांधी वाला पार्क तथा रसायनशास्त्र ब्लॉक के पार्क सहित सम्पूर्ण रसायनशास्त्र ब्लॉक सम्मिलित रहा। साफ-सफाई की शुरुआत कॉलिज प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज ने फावड़े से मिट्टी परात में भरकर की। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. राजीव कुमार शर्मा, डॉ. कृष्ण कुमार व डॉ. रेखा तौमर ने झाड़ू लगाई। इस मौके पर प्रो. बीना अग्रवाल,डॉ. हृदयेश कुमार, प्रो. अंजुल सिंह,प्रो. रेनू सिंघल, प्रो. हरीश शर्मा, प्रो. शरत राज सिंह,डॉ, अंजू सिंह, डॉ, राजेश कुमार कॉमर्श,डॉ, पंकज कुमार, डॉ, सिम्मी, डॉ, कविता, डॉ, भुवनेंद्र, डॉ, यतेंद्र पाल सिंह , डॉ, मुदित शर्मा, डॉ, मीनाक्षी गुप्ता, डॉ, मोनिका गुप्ता सहित स्वयंसेवकों व सेविकाओं में सुहानी, तनु,शुभम, सतेन्द्र,जीतू, आदि उपस्थित रहे।