शासन द्वारा 1अक्टूबर प्रातः10 बजे एक तारीख एक घंटा स्वच्छ भारत श्रमदान के तहत श्रमदान कर महा सफाई अभियान को सफल बनाये जाने हेतु रविवार को पार्षद योगेंद पाल, नरेंद्र पाल सिंह स्वच्छता निरीक्षक विशन सिंह निगम के संपत्ति लिपिक विजय गुप्ता के नेतृत्व में एक तारीख एक घंटा स्वच्छ भारत श्रमदान को वार्ड नंबर 50 के क्षेत्रीय लोगों की जनसहभागिता के साथ सफाई अभियान चलाया। सभी पार्षद व सफाई कर्मियों ने सभी वार्ड की जनता से समय से अपने घर से निकलने वाले कूड़े को कूड़ा प्वाइंट पर डालने के लिए सहयोग मांगा। विशेष श्रमदान करते हुए राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि दी। इस मौके पर रूद्ध पंडित,संजय सक्सेना,शालू शर्मा, पूनम शर्मा,वर्षा गुप्ता,नीटू सिंह, विनोद शर्मा पेरित शर्मा, जनमेश सिंह, अंशुल राठौर, मयंक गुप्ता विकास तोमर राजेश सरकोडा,सौरभ शर्मा,अर्जुन पंडित, प्रशांत जादोन के साथ निगम से स्वच्छता के सिपाही महेश भोले, सोनू,जितेंद्र,संजीव,दिनेश,भारत, गोविंद, दीपक,अधिकारी मौजूद रहे।