गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम बाबा का चतुर्थ स्थापना दिवस बड़े ही भव्य रूप से प्राचीन सिद्धपीठ श्री गिलहराज जी हनुमान मंदिर परिसर अचल रोड पर शनिवार को मनाया गया सिद्ध पीठ के महंत श्री कौशल नाथ जी ने बताया बाबा का दुग्ध अभिषेक किया।प्रातःकी आरती के लिए विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर प्रांगण को फूल बंगले द्वारा भव्य रूप दिया। संध्या 5 बजे से भजन संध्या का गुणगान करने के लिए प्रथम बार श्याम रतन से सुशोभित कलाकार पप्पू शर्मा खाटू धाम ने बाबा के लिए धार्मिक खाटू भजनों से उपस्थित श्याम प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। संगीता अरोड़ा,अरुण पचौरी ने भी अपने भजनों से समा बांध दिया। संध्या के आयोजक लोकेश गोयल,मोहित वार्ष्णेय,दीपक ब्रजवासी रवि गोस्वामी,ने महंत कौशल नाथ, पप्पू शर्मा, संगीता अरोड़ा का पटका पहना कर और बाबा का निशान भेंट कर स्वागत किया। राघव सेना ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभालने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाई। भजन संध्या में इत्र वर्षा एवं पुष्प वर्षा की गई। संध्या के उपरांत भोजन प्रसादी का आनंद सभी भक्तों ने लिया गई है। भजन संध्या में संजय सक्सेना,नीना श्रीवास्तव,अनिल अवस्थी,प्रशांत समाधिया व सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।