लायंस क्लब अलीगढ़ सिटी द्वारा पितृपक्ष के उपलक्ष्य में मसानी नगला स्थित गौशाला में गायों को चारा खिलाया गया। इस अवसर पर 500 किलो चारा, 100 केले व 10 किलो गुड़ गौशाला की 600 गायों को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन अरूण श्रीवास्तव, रीजन चेयरपर्सन लायन नीलकमल वार्ष्णेय, लायन कमल गुप्ता, लायन हरेन्द्र कुमार, लायन सीए आलोक कुमार, लायन राजीव सिंघल कोषाध्यक्ष, लायन कल्पना वार्ष्णेय सचिव, लायन उमेश कुमार, लायन संजीव अग्रवाल आदि उपस्थित थे।