नुमाइश में कृष्णांजलि मंच पर हुआ पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह
Spread the love

संगठन महामंत्री धर्मेंद्र नादर की जानकारी देते हुए बताया कि संस्थापक कर्नल आरके सिंह के नेतृत्व में एवं कर्नल शैलेंद्र जिला सैनिक बोर्ड अलीगढ़ के सहयोग से 24 फरवरी को नुमाइश ग्राउंड के कृष्णांजलि मंच पर शहीदों के परिवारों का सम्मान एवं पूर्व सैनिकों का सम्मेलन समारोह हुआ. जिसमें जिले के सभी पूर्व सैनिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आज के समारोह की अध्यक्षता वयोवृद्ध सार्जेंट विजेंद्र गोयल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी कृष्ण पाल सिंह लाला (जिला अध्यक्ष भाजपा) रहे ।सभा अध्यक्ष विजेंद्र गोयल, कर्नल आरके सिंह और सभी तहसीलों से आए हुए अध्यक्षों ने भारत मां की फोटो पर दीप प्रज्वलित करके और माल्यार्पण करके समारोह की शुरुआत की। समारोह में चांडौस के स्कूल के बच्चों ने बहुत ही रंगारंग प्रोग्राम किया। समारोह में उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये, जिसमें कर्नल आरके सिंह ,कर्नल जगरूप सिंह, सूबे.मेजर महिपाल सिंह,हव. राजपाल सिंह,कैप्टन यासीन खान, सूबे.ओमवीर सिंह,सूबे.महावीर सिंह, सूबे. बीरबल सिंह, कैप्टन सत्येंद्र, कैप्टन आरपी पचौरी, सूबेदार मेजर अजय सिंह ,सूबे.ओमवीर सिंह,कैप्टन सुधीश तौमर,सारजेंट ध्यानपाल सिंह, हव.नेक्से सिंह,कैप्टन सुरेश चंद एवं मनु वर्मा ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। समारोह का संचालन अपनी ओजस्वी वाणी से हवलदार बृजेश कुमार ने किया ।आज के समारोह की मैनेजमेंट में हवलदार हमवीर सिंह, हवलदार प्रेमपाल सिंह,सत्येंद्र, तिरवेश कुमार, वेटरन T.P सिंह रहे। अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा वीर नारियों का और शहीद परिवारों का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया। सभी तहसील और सभी संगठनों के अध्यक्षों का सम्मान भी किया गया। स्कूल से आये हुये बच्चे जिन्होंने रंगारंग प्रस्तुति दी उनको प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।आज के समारोह में लगभग 400 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *