भारत विकास परिषद अलीगढ़ शिवम शाखा के आथित्य में 25 फरवरी होटल मेलरोजइन में प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय योगेश वशिष्ठ रीजनल सचिव महिला एवं बाल विकास एवं प्रांतीय महिला संयोजिका नीलम शर्मा की गरिमामई उपस्थित से प्रांतीय महिला कार्यशाला बहुत उत्साह, ऊर्जा के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिसमें कुटुंब प्रबोधन एनीमिया मुक्त भारत महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण की ओर ध्यान केंद्रित कराया गया।कार्यक्रम की सफलता में संचालन का बहुत बड़ा योगदान होता है जिसको मीनाक्षी जैन द्वारा जीवंतता और खूबसूरती से किया गया शाखा सचिव नूतन गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव प्रभात रजनीश प्रांतीय वित्त सचिव विजय कृष्ण गर्ग के अलावा 17 शाखों के पीएसटीएम एवं 10 सक्रिय महिलाएं उपस्थित रही।आथित्य शिवम शाखासे अध्यक्ष शिव शंकर शिव कोषाध्यक्ष यतेंद्र कुमार प्रांतीय मीडिया प्रभारी विकास भगत, महिला संयोजिका नीलम वार्ष्णेय,बिंदु शर्मा, पल्लवी नवमान, हेमलता, डॉ नीरू, गीता वार्ष्णेय, नीलम द्वादशश्रेणी, मनोरमा तुलसी, रितु आदि महिलाओं ने भाग लिया।