विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद ब्रज प्रांत की एक बैठक रविवार को कासगंज में हुई, बैठक में पूरे वर्ष के कार्यक्रमों का विवरण रखा गया व आगामी कार्यक्रमो पर चर्चा हुई। बैठक के दूसरे सत्र में प्रांत टोली व जिला टोलियों का गठन किया गया। अंकुर गप्ता सांई को ब्रज प्रांत के सदस्य द्वारा मनोनीत किया गया। साथ ही अलीगढ़ विभाग का संयोजक अतुल राजा, अलीगढ़ जिला संयोजक सुमित गुप्ता व जिला अलीगढ़ सह-संयोजक प्रणव उपाध्याय, रविन्द्र जोशी एवं रजत वाष्र्णेय को बनाया गया। वही अलीगढ़ महानगर का संयोजक ऋतेशम् शास्त्री को बनाया गया। बैठक में प्रांत संयोजक रवि कान्त चावला, प्रांत सह-सयोंजक शिवेन्द्र गौतम, प्रांत सह-सयोंजक उत्कर्ष गर्ग सहित मथुरा, आगरा, एटा, बदायु, शाजहांपुर आदि कार्यकर्ता उपरोक्त बैठक में उपस्थित रहें।