आसन्न लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 द्वारा विगत सामान्य निर्वाचनों में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों का निरीक्षण किया। मंगलवार को विधानसभा अतरौली के ग्राम रायपुर दलपतपुर एवं ककेथल पहुॅचे जिला निर्वाचन अधिकारी ने कम मतदान प्रतिशत को लेकर स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की। वहीं संबंधित मतदान केंद्र के मतदाताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को भी जाना। डीएम ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन के दौरान सभी पात्र मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान अवश्य करना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने एसडीएम को निर्देशित किया कि आगामी होली पर जब वह त्योहार मनाने गॉव वापस आएं तो उनके साथ बैठक कर अनिवार्य मतदान के लिए जागरूक किया जाए। संवाद के दौरान एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि उसे मालूम नहीं है कि उसका नाम मतदाता सूची में है या नहीं, जिस पर मौके पर मौजूद बीएलओ ने मतदाता सूची देखकर उसका बूथ नंबर बताते हुए उसकी संतुष्टि की। डीएम ने एसडीएम एवं बीडीओ को निर्देशित किया कि सभी मतदान केंद्रों पर इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित कोई समस्या है तो उसे समय रहते दुरूस्त किया जाए। कंपोजिट विद्यालय ककेथल में निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा स्थापित ओपन जिम का संचालन न होने एवं समुचित सफाई व्यवस्था न होने के कारण एबीएसए एवं बीडीओ को चेतावनी निर्गत की गई.
