जी टी रोड स्थित संतसार पब्लिक स्कूल में आज अलीगढ़ खेल महोत्सव में पदक जीतने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया गया I विद्यालय के प्रधानाचार्य एस के झा ने बच्चों को अच्छा प्रदर्शन देने पर बधाई देते हुए कहा की खिलाड़ी बनना हर कोई चाहता है लेकिन मेहनत जो करता है वो कामयाब होता है I नुमाइश खेल महोत्सव में स्वर्ण पदक विजेता रहे सभी बच्चों को अमर उजाला की तरफ से भी सम्मानित किया गया विद्यालय की निदेशक रिचा अग्रवाल ने कहा कि योग स्पोर्ट्स में मिनी सब जूनियर में लसिका,कृषिका, अराध्या, प्रिया,काव्यांशी, धर्व,कौशल, इन छोटे छोटे बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक प्राप्त किया वहीं निखिल कुमार ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता स्केटिंग में आयुश,गौरांश ने रजत पदक जीता, कराते में अनिरुद्ध, ईवा सक्सेना, रितिका,विकास, भरत,अभय , ऋषभ ने पदक जीते I इस अवसर पर विद्यालय के कोच मेघराज सिंह,कोच तालिब समीम,नेहा सिंह,गीता मित्तल,गौरव चौधरी,हरिओम शर्मा,प्रियंका ठाकुर,गगन वार्ष्णेय,शिवानी पचौरी,उमर इकबाल,रेखा चौधरी,साजिया, बी एल गुप्ता, अल्पी अग्रवाल, आकांक्षा सिंह,नेहा मिश्रा,सपना अग्रवाल,चितवन रॉय, कीर्ति वार्ष्णेय, गुंजन पवार, हिमांशु पवार,निर्मल शर्मा, आदि अध्यापक मौजूद रहे l