जनपद में चलाए जा रहे नेशनल वेक्टर बोर्न कंट्रोल प्रोग्राम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में आज सीएचसी हरदुआगंज में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा ग्राम प्रधानों तथा आशाओं के प्रशिक्षण सत्र में वेक्टर जनित रोगों तथा संचारी रोगों के प्रति प्रशिक्षित किया। तत्पश्चात बरौठा आयुष्मान मंदिर का निरीक्षण कर CHO को वेक्टर जनित रोगों तथा UDSP के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं आशा के साथ हाउस टू हाउस सर्वे कर लोगों को वेक्टर जनित रोगों के बारे में क्या करें क्या न करें की जानकारी दी। एक अन्य टीम द्वारा सीएचसी जवां पर एएनएम के प्रशिक्षण सत्र का पर्यवेक्षण कर मलेरिया डेंगू जैसे वेक्टर जनित रोगों में उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के प्रति प्रशिक्षित किया गया। सीएचसी जवां की प्रयोगशाला का निरीक्षण कर लैब टेक्नीशियन को मलेरिया की जांचों को UDSP पोर्टल पर अपडेट करवाने हेतु निर्देशित किया गया । टीम में जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, एचएस अवधेश , एमआई महर्षि तथा एसएफडब्ल्यू अजय इत्यादि शामिल रहे।