एडीएम सिटी ने अलीगढ़ की ऐतिहासिक नुमाइश के समापन समारोह में उत्कृष्ठ कलाओं, कारीगरों एवं कार्मिकों को किया सम्मानित
Spread the love

अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट एवं प्रदर्श कार्यकारणी सदस्यों द्वारा कृष्णांजलि नाट्यशाला में आयोजित राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के समापन समारोह का मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। समारोह में संगीता डांस एकेडमी की बालिकाओं ने गणेश वंदना, मेरी चौखट पर चलकर आज श्री राम आए हैं…. एवं नन्ही सी बालिका मायरा ने गुलाबी शरारा की मंत्रमुग्ध प्रस्तुति देकर आंगतुकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।समापन समारोह को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने ताला, तालीम, तहजीब और तरक्की के शहर अलीगढ़ की नुमाइश में एकता और एकजुटता की मिसाल पेश करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। नुमाइश में कृष्णांजलि, कोहिनूर एवं मुक्ताकाश मंच पर महीने भर स्वस्थ मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित कराने एवं नुमाइश को सजाने में दिए गए सहयोग के लिए उन्होंने नागरिक सुरक्षा, एसपीओ, पुलिस का भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार हैं वह हमारे वास्तविक अतिथि हैं, वही इस नुमाइश को सजाते संवारते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों, मीडिया स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों को भी धन्यवाद दिया। समारोह में कार्यकारणी सदस्य पंकज धीरज ने भारत भूषण, नीरज जी एवं रविन्द्र जैन का स्मरण करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन एवं जनपदवासियों के अभूतपूर्व सहयोग से अलीगढ़ महोत्सव का सफल आयोजन संपन्न हुआ।इससे पूर्व मुख्य प्रदर्शनी सहायक अर्पित शर्मा, रचित वशिष्ठ, विजेन्द्र सिंह, सुधीर कुमार, राजेश कुमार द्वारा एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एडीआई संदीप कुमार एवं कार्यकारिणी सदस्य डा0 राकेश सक्सेना, सरदार दलजीत सिंह, विष्णु कुमार बंटी, पंकज धीरज, मुबीन खान, अहमद सईद सिद््दीकी, गया प्रसाद गिर्राज, अशोक सक्सेना का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन ईडीएम मनोज राजपूत द्वारा किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *