उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्राधिकरण की जोनल टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध, सुजात खान द्वारा स्थल ग्रेटर आजाद एनक्लेव धौरा माफी अलीगढ़ थाना- क्वार्सी में अवैध रूप से भूतल पर स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध किए गए अतिरिक्त अवैध निर्माण के विरूद्ध योजित वाद सं0 ALDA/ANI/2024/0001013 में पारित सील आदेश के क्रम में थाना क्वार्सी पुलिसबल की उपस्थिति में 02.03.2024 में अवैध निर्माण को विधिवत सील करने की कार्यवाही की गई।