सामाजिक संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प को सूचना मिली कि शाहजहांपुर के रहने वाले 75 वर्षीय लड्डन खान के दिल का ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ मे हुआ है और संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार के अनुसार उनको चार यूनिट्स ए नेगिटिव ब्लड की अतिशिघ्र आवश्यकता थी, क्योंकि ए नेगिटिव ब्लड मिलना बहुत मुश्किल होता है और ब्लड ना मिल पाने से परिवार बहुत परेशान था। इतना ही नहीं मरीज़ की जान को बहुत खतरा भी था तब संस्था ने तत्काल प्रभाव से एक और जीवन बचाने के लिए ब्लड की व्यवस्था की जिससे उनके जीवन को बचाया जा सका। वहीं इस कार्य में रक्तकोष मेडिकल कॉलेज व मलखान सिंह जिला अस्पताल के रक्तकोष से केपी.यादव और मोहित चौहान का विशेष योगदान रहा।