शिक्षा के क्षेत्र में देश एवं दुनिया में अलीगढ़ के ऐतिहासिक पहचान को और अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से शेखर सर्राफ ग्रुप द्वारा सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के हवन कार्यक्रम के प्रार्थना सभा में जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव मजहर उल कमर ने स्कूल के उन्नति हेतु सामूहिक प्रार्थना में सम्मलित हो कर प्रार्थना की । इस अवसर पर मजहर उल कमर ,मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय महेश्वरी तथा जिला ओलंपिक के कोषाध्यक्ष भगत सिंह बाबा के साथ संयुक्त रूप से विद्यालय की चेयरपर्सन माता लाजेश कुमारी का आशीर्वाद प्राप्त कर, स्कूल निदेशक सुमित सर्राफ एवं उनकी धर्मपत्नी आकांक्षा सर्राफ को फूलों का गुलदस्ता,शॉल एवं फोटो युक्त स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । विद्यालय में शिक्षा की स्मार्ट क्लास के साथ-साथ टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, स्विमिंग पूल एवं क्रिकेट की आधुनिक सुविधाएं देख कर ओलंपिक सचिव मज़हर उल कमर ने कहा कि यह विद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के चौमुखी विकास हेतु अलीगढ़ का प्रमुख केंद्र बनेगा जिससे शिक्षा एवं खेल की रोशनी देश एवं पूरी दुनिया में फैलेगी । इस अवसर पर कबड्डी सचिव मोहम्मद अली, सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे ।