उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज प्राधिकरण की जोनल टीम द्वारा 04 अवैध निर्माण के विरूद्ध, शबाब अहमद स्थल म0नं0 04/1442, मेडिकल रोड, दोदपुर अलीगढ़ में स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध व्यवसायिक/आवासीय भवन के अवैध निर्माण कार्यें के विरूद्ध योजित वाद सं0 152/27(2022-23) मोज्जम मुर्तजा पुत्र गुलाम मुर्तजा, स्थल गोस्त वाली गली, अलीगढ़ मे स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध किये गये अवैध निर्माण कार्य के विरूद्ध योजित वाद सं0 407/27(2023-24) रियाज्जुद्नि हासमी पुत्र मौ. कमरूद्दीन हासमी, स्थल गोस्त वाली गली,अलीगढ़ में स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध किये गये बेसमेन्ट के अवैध निर्माण कार्य के विरूद्ध योजित वाद सं0 269/27(2022-23) एवं मौ0 सारिक, स्थल 4/1702 मुज्जमिल मंजिल, ब्लोसम स्कुल के पास, अलीगढ़ मे स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध अतिरिक्त तल के अवैध निर्माण के विरूद्ध योजित वाद सं0 108/27(2022-23) में पारित सील आदेशों के क्रम में 04 अवैध निर्माणों के विरूद्ध थाना- सिविल लाईन्स पुलिसबल व मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में 06.0.2024 को विधिवत सील करने की कार्यवाही की गई।