प्राधिकरण की 85वी बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही के अनुमादनोपरांत 06 नए प्रस्तावों पर चर्चा की गई। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा बजट वर्ष 2024-25 का प्रस्तुतिकरण बोर्ड के समक्ष किया गया। प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत 06 प्रस्तावों को सर्व सम्मति से अनुमोदित किया गया। वर्ष 2024-25 के बजट में लगभग 621 करोड़ की प्राप्तियाँ तथा 560 करोड़ का व्यय प्रस्तुत किया गया। प्राधिकरण द्वारा आगामी वर्ष में ट्रान्सपोर्ट नगर योजना, स्वर्ण जयन्ती नगर विस्तार योजना तथा ग्रेटर अलीगढ़ अवासीय योजना पर व्यय किये जाने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके अतिरिक्त ट्रान्सपोर्ट नगर के शेष बचे हुए भू-खण्डों, प्राधिकरण की अनिस्तारित संपत्तियों को आम जनमानस को उपलब्ध कराते हुए विक्रय किये जाने पर तथा नई आवासीय योजना के लाँच किये जाने पर आने वाली आय को दर्शाया गया है। शहर वासियों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु अवस्थापना मद में 40 करोड़ रू0 आरक्षित किये गये है। मण्डलायुक्त/अध्यक्ष, प्राधिकरण बोर्ड द्वारा यह निर्देशित किया गया कि विकास प्राधिकरण अलीगढ़ में आने वाले सभी मुख्य मार्गों पर आवासीय योजना लाने हेतु प्रयास करे। इसके अतिरिक्त 03 पेट्रोल/सी0एन0जी0 फिलिंग स्टेशन के प्रस्ताव विशेष अनुमति से स्वीकृत किये गये।