शहर की जल निकासी एवं यातायात व्यवस्था प्राथमिकता में शामिल
Spread the love

नवागत मण्डलायुक्त चैत्रा वी. द्वारा बुधवार को नगर आयुक्त अमित आसेरी के साथ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माणाधीन एवं पूर्ण हो चुके कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिए जाएं। शहर की जल निकासी एवं यातायात व्यवस्था उनकी प्राथमिकता में शामिल है। मण्डलायुक्त का काफिला हाईवे पुल भाखरी होते हुए नादा पुल पर पहुॅचा। उन्होंने नाले की तलीझाड़ साफ-सफाई कराते हुए सड़क चौड़ीकरण के निर्देश दिए। कमिश्नर ने सूत मिल चौराहा पहुॅच कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी को चौराहे के सौन्दर्यीकरण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए सूत मिल से भांखरी पुल एवं सूत मिल से नादा पुल तक सड़क चौड़ीकरण कार्य को सुगम यातायात के दृष्टिगत प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के प्रमुख चौराहों का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा है, इसको मानक व गुणवत्ता के अनुरूप समयबद्धता से पूर्ण किया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि अण्डरग्राउण्ड विद्युतिकरण कार्य को जल्द पूर्ण करा लें। शहर में कहीं भी झूलते तार व बंद या खराब स्ट्रीट लाइट न रहें, जो भी लाइट्स खराब हैं उन्हें अविलम्ब बदला जाए।मण्डलायुक्त ने इसके उपरांत कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर का भी मुआयना किया। हैबीटेट सेंटर पहुॅच उन्होंने इसका भव्यता एवं गुणवत्ता पर संतोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इसे जल्द से जल्द जनोपयोगी बनाया जाए ताकि शासन की मंशा फलीभूत हो सके। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों के लिए निर्मित भवन को साउण्डप्रूफ बनाए जाने के भी निर्देश दिए ताकि कार्यों में सुगमता हो सके। निरीक्षण के दौरान पीडब्लूडी, विद्युत, नगर निगम, स्मार्ट सिटी समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *