पूर्व विधायक छर्रा ठा.राकेश सिंह को अंकुश ठाकुर जिला उपाध्यक्ष भा.कि.यू.भानु और विजय ठाकुर सलाहकार ने अपनी टीम के साथ उनके आवास पर पहुंचकर उनका जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से केक काटकर मनाया विधायक ने वहा आए हुए सभी बंधुओ को बहुत स्नेह और सम्मान दिया विधायक ने अंकुश ठाकुर और उनकी टीम का बहुत आभार व्यक्त किया।वहा मौके पर उपस्थित लोग SR राणा,डैनी ठाकुर,अंकुश ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, विजय ठाकुर वकील साहब, गजनी ठाकुर, डॉ.अकबर खान,रिजवान खान, पप्पन खान,दिलशाद खान,सलीम सैफी आदि लोग मौजूद रहे।