अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश प्रभारी डॉक्टर शैलेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन से मिला और सासनी गेट थाना अंतर्गत लोधी विहार घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाने की मांग की। उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष जैकी ठाकुर ने कहा कि थाना पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही निर्दोष लोगों के घर एवम गाड़ियों को तोड़ा गया है, लेकिन तोड़ने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्राधिकारी पूरी तरह से राजनैतिक दवाब में कार्य कर रहे हैं। यदि पिछली घटनाओं में निष्पक्ष कार्रवाई की गई होती तो आज एक बच्चे की जान नहीं जाती। इसलिए पुलिस की नाक के नीचे राजनैतिक संरक्षण में जो कुछ भी हो रहा वह बहुत गलत है। एसएसपी ने कहा कि जो भी दोषी है उनको बख्शा नहीं जाएगा। पुरानी सभी घटनाओं की जांच कराकर किसी को छोड़ा नहीं जायेगा। पुलिस भी किसी राजनैतिक दवाब में कार्य नहीं करेगी। इस मौके पर प्रतिनिधि मण्डल में अश्वनी सिंह,सोनू ठाकुर,अखिलेश तोमर,पुष्पेंद्र तोमर कौशल सिंह चंद्रेश विक्रम,सुरेंद्र सिंह,कपिल कुमार ,सूरज राघव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।