अपर नगर आयुक्त ने मुस्लिम क्षेत्रों में सफाई का जाना हाल,एसएफआई से मांगा स्पष्टीकरण
Spread the love

पिछले दिनों भगवान घड़ी क्षेत्र में जल निकासी नहीं होने पर जाम लगाने की घटना,मुस्लिम बहुल क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का रेंडम निरीक्षण करने के उद्देश्य थे अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने जमालपुर ईदगाह भगवान घड़ी एफएम टावर सराय रहमान ऊपरकोट का निरीक्षण किया और स्थानीय पार्षद और पब्लिक से सफाई व्यवस्था पर फीडबैक लिया। अपर नगर आयुक्त को ईदगाह के आसपास जगह-जगह कचरे के ढेर, ईदगाह पर सफाई चुना झाड़ू नहीं लगी मिलने पर खासे नाराज हुए मौके पर उन्होंने प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी से सफाई व्यवस्था में लापरवाही की वजह पूछी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर अपर नगर आयुक्त ने एसएफआई प्रदीप पाल का तत्काल स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।भगवान गढ़ी एफएम टावर के पास जल निकासी अवरुद्ध होने के प्रकरण का संज्ञान लेते हुए अपर नगर आयुक्त ने मौके पर निजी स्वार्थ के लिए फोरमैन स्वीट शॉप के मालिक अमरपाल द्वारा जल निकासी को कट्टे लगाकर रोका गया जिसके कारण मुख्य मार्ग पर जल भराव हो रहा था उसका कहना था कि यह पानी मेरे प्लॉट में जा रहा है मौके पर अपर नगर आयुक्त ने सख़्त लहज़े में स्वीट शॉप के मालिक को जमकर फटकार लगाई और उन्होंने जनहित और आम नागरिकों की जन सुविधा में अपने निजी स्वार्थ के लिए सेंध लगाने पर अमरपाल के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी। अपर नगर आयुक्त ने संपत्ति प्रभारी उप नगर आयुक्त को फोरमैन स्वीट हाउस द्वारा किए गए अतिक्रमण की जांच उनके द्वारा बताए गए अपने प्लॉट की जांच व पैमाइश कराए जाने के निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त ने सराय रहमान से शिवपुरी तक बड़े नाले का भी निरीक्षण किया और मौके पर प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल इसकी समुचित सफाई करने के निर्देश दिए।महाप्रबंधक जल को इस क्षेत्र में सहरी और इफ्तार के टाइम पूरी क्षमता के साथ जलापूर्ति करने के निर्देश दिए।नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा भगवान गढ़ी क्षेत्र में जल निकासी की स्थाई व समुचित व्यवस्था के लिए नगर निगम अलीगढ़ द्वारा ठोस कार्य योजना तैयार की जा रही है।निरीक्षण में उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह,मुख्य अभियंता सुरेश चंद,महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा,मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह,अधिशासी अभियंता यांत्रिक अजय राम,ज़ेडएसओ रामानंद त्यागी दलबीर सिंह,प्रवर्तन प्रभारी कर्नल सुनील दत्त शर्मा,अहसान रब,स्टेनो देश दीपक आदि साथ थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *