श्री हनुमान जी जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकली
Spread the love

श्री राम सेवा मंडल हरिगढ़ द्वारा चतुर्थ श्री हनुमान जी जन्मोत्सव के उपलक्ष में आज श्री दाऊजी महाराज मंदिर, महावीरगंज, हरिगढ़ से प्रभात फेरी एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में मनमोहक झांकियां एवं श्री बालाजी महाराज जी का डोला सहित श्री राम जी की केसरिया पताका फहराते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई सैंकड़ों भक्तों के साथ मंदिर पर ही संपन्न हुई । प्रभात फेरी एवं शोभायात्रा को महामंडलेश्वर डॉ० अन्नपूर्णा भारती पुरी जी, श्री पूर्णानंदपुरी महाराज जी, श्री अशोक कुमार पांडेय जी आदि संतों अनेकानेक गणमान्यों ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को प्रस्थान कराया । कार्यक्रम मुख्य संयोजक राजीव ख्यालीराम, आध्यात्मिक कवि सम्मेलन के संयोजक राष्ट्रीय कावि वेद प्रकाश ‘मणि’ एवं कार्यक्रम प्रभारी संजीव कुमार गुप्ता व संयोजक विशाल ‘आनन्द’ के अनुसार कल मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 को अपराह्न 3 बजे से श्री रामलीला मैदान, हरिगढ़ में श्री बालाजी महाराज जी की भव्य भजन सन्ध्या, छप्पनभोग, प्रसादी संग रात्रि 8 बजे से ‘आध्यात्मिक कवि का भव्य आयोजन भी होगा । प्रभातफेरी एवं शोभायात्रा में राज अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता, रवि गुप्ता, सुरेन्द्र वार्ष्णेय,कमल किशोर, विमल किशोर, सोहित कुमार, दीक्षा वार्ष्णेय, नीतू गुप्ता, दीपिका वार्ष्णेय, उत्कर्ष वार्ष्णेय, उत्कर्ष वार्ष्णेय आदि समस्त सेवक व भक्तगण उपस्थित रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *