ओज़ोन सिटी व क्लब रिसॉर्ट्स में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसका थीम रीच दा बीच, समर कूल पूल पार्टी था। जिसकेअंतर्गत बहुत सारे गेम्स हुए व सभी ने पार्टी स्पेशल गानों पर डांस व मस्ती की और खूब धमाल मचाया। इस तरह के आयोजन का उद्देश्य मित्रों के साथ इस टेंशन भरे ज़माने में कुछ पल फुर्सत के बिताने का रहता है कि कुछ देर के लिए सब कुछ भूलकर अपने दोस्तों के साथ मज़े करें। सह मित्र सुनीता वार्ष्णेय, रोली वार्ष्णेय व अलका गर्ग का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने समय पर आकर काम को संभाल लिया। मित्र ग्रुप की संयोजिका ज्योति मित्तल व पूजा सोमानी ने बताया की यह हमारा इस साल का आखिरी प्रोग्राम था पूरा साल हमने अलीगढ़ के मित्रों को जोड़कर रखा और बहुत सारे प्रोग्राम किये और आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे और अलीगढ़ में मित्रता की एक नई मिसाल कायम करेंगे । युक्ति अग्रवाल ,निधि अरोरा ,पूनम पाली व नीलम वार्ष्णेय ने भी काम में सहयोग किया, इस अवसर पर पूनम शर्मा, नीलम खंडेलवाल, स्वीटी चानना, पूनम अग्रवाल, पूर्वा वार्ष्णेय, नीलम उपाध्याय, प्रेम लता ,पूनम वार्ष्णेय, सुदेश गुप्ता ,लक्ष्मी वार्ष्णेय, रचना अग्रवाल, पायल शर्मा, सुषमा गुप्ता, रंजना अग्रवाल, सोनल शर्मा, शीतल शर्मा, रत्नेश शाह, वैशाली गोयल, शिखा गुप्ता, अलका वार्ष्णेय, पूजा उपाध्याय, रुचि मित्तल, रेनु अग्रवाल, वर्षा विजय, शुभा सियाल,अर्चना वार्ष्णेय, कंचन शर्मा, भारती जैन, सपना दवे आदि मौजूद रहीं।