राधे राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट द्वारा खैर रोड,स्थित नगला मसानी,पंचायती गौशाला में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा एवं गौ सेविका कृष्ण गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया गया। प्रशिक्षण शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। शहर विधायिका मुक्ता संजीव राजा् ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत सपने को साकार करने के लिए प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया है।गौ सेविका कृष्णा गुप्ता जी ने कहा कि रोजगार परक कोर्स सीखा कर महिलाओं को रोजगार मिलेगा जिससे महिलाएं स्वावलंबी बनेगी।शहर विधायक का मुक्त संजीव राजा ने आज मजदूर दिवस के अवसर पर गौशाला के समस्त गो सेवक को माला पहनकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्र संचालिका लक्ष्मी वार्ष्णेय,अनीता सिंह,पूजा कुमारी,सोनम,साधना वार्ष्णेय,प्रभा सिंह,प्रयाग वार्ष्णेय,दुर्गेश,सीमा,भूमि, कल्पना, गुंजन, प्राची,वन्दना, हिमांशी बहने मौजूद रही। गौ सेवक अशोक,कन्हैया, चंदा तिवारी,बाबूलाल,सचिन,राहुल, विमल वार्ष्णेय,सत्तो आदि को सम्मानित किया गया।