अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई को मनाया जाएगा। इसको लेकर बाजारों में तैयारी शुरू हो गई हैं। व्यापारियों को भी इस बार अच्छी विक्री की आस है। ज्योतिषाचार्य पं. हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी का विशेष पूजन किया जाता है। इसे बैसाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को मनाया जाता है। इस दिन मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी के लिए विशेष शुभ माना जाता है। इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है और कोई भी मांगलिक कार्य बिना मुहूर्त के किए जा सकते हैं। सराफा बाजार में इस बार व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। अनसूझे मुहूर्त के चलते बड़ी संख्या में शादियां संपन्न होंगी। इसलिए इस दिन नया वाहन लेना, गृह प्रवेश करना, आभूषण खरीदना जैसे शुभ कार्य किए जाते हैं। इस तृतीया पर अधिकांश लोग सोने, चांदी के बने गहने, बर्तन और सिक्के खरीदते हैं।