जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के सहयोग से अलीगढ़ कॉलेज आफ एजुकेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के संरक्षक नवाब हैदर अली खान असद द्वारा अनूपशहर रोड स्थित कॉलेज के खेल मैदान पर प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करके किया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ हुए शुभारंभ में कार्यक्रम की अध्यक्षता अलीगढ़ कॉलेज आफ एजुकेशन के संस्थापक निदेशक प्रोफेसर मोहम्मद मुकीम ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मजहरुल कमर उपस्थित रहे और यहां उपस्थित सभी खिलाड़ी, प्रतिभागियों एवं अतिथियों का स्वागत कॉलेज की प्राचार्य डा.नायला ज़िया द्वारा किया गया। इस दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. एहसान के अनुसार अलग-अलग तीन वर्ग में खेले जाने वाली प्रतियोगिता में 180 से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। और अधिकांश मैच एएमयू बैडमिंटन हॉल में खेले जाएंगे तथा विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त प्रोफेसर मुकीम ने कहा कि खेल एकाग्रता एवं अनुशासन की जननी है और खेल प्रतियोगिता से वास्तविक जिंदगी में होने वाले उतार चढ़ाव जैसे घटनाक्रम से मुकाबला करने की शक्ति मिलती है इसलिए हर व्यक्ति को कोई ना कोई एक स्पोर्ट्स अपने रुचि के अनुसार अवश्य खेलना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता आयोजन के समन्वयक डॉ. एहसान अहमद द्वारा किया गया और निर्णायक मंडल में यूनिवर्सिटी बैडमिंटन कोच खुसरो मारूफ, नीलकांत, मोहम्मद परवेज़ रहे। इस अवसर पर डॉ. ऐहतशाम अज़ीज़, डॉ. शाहीन परवीन और रज़िया आदि उपस्थित थे। विगत दिवस खेले गए मैच में पुष्पेंद्र कुमार रोहित, विकास, विनोद कुमार मिस्बाह, मुन्ना यादव, अरविंद और मोहम्मद अमान ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर आगे खेलने की जगह पक्की की।