एनुअल डे पर छात्र छात्राओं ने किया सोशल मीडिया से दूर रहने को जागरूक
Spread the love

शहर के प्रतिष्ठित सर सैय्यद पब्लिक स्कूल तुर्कमान गेट पर एनुअल डे मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना कोतवाली क्षेत्राधिकारी अभय पांडे, डॉ अरशद हुसैन एनएसएस, पवन शर्मा प्रभारी शिक्षा खंड आगरा व विशिष्ठ अतिथि राजन सिंह जेई,मुदस्सिर वार्डन मिंटो सर्किल AMU,डॉ तौसीफ AMU, सादिया ओसमान मौजूद रहें। एनुअल डे पर छोटे छोटे बच्चो ने अपनी कला का प्रदर्शन करके सोशल मिडिया से दूर रहने के लिए जागरूक किया और इससे होने वाले लाभ हानि के बारे में बताया साथ ही हम किस तरह से शिक्षा में सोशल मीडिया का प्रयोग करके आगे बढ़ सकते हैं। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल कहकशां मिर्ज़ा को स्कूल प्रशासन की ओर से 30 साल से अधिक का समय स्कूल को देने के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़ गया जिसे प्राप्त कर वो बहुत भावुक हो गईं और तहे दिल से सबका शुक्रिया अदा किया और बताया के ये एनुअल डे इस लिए रखा गया के बच्चों के अंदर पढ़ाई के अलावा कुछ और नया करने का जज्बा पैदा हो सके मैं बहुत खुश हूं के ये सब देख कर मेरे स्कूल के बच्चो के चेहरे खिल उठे इस मौके पर छात्र छात्राओं बच्चो माता पिता भी मौजूद रहे। स्कूल प्रशासन की तरफ से बच्चो को पुरुस्कार से भी नवाजा गया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल कहकशां मिर्ज़ा, मैनेजमेंट ज़ोहेब मिर्ज़ा, ज़ैद मिर्ज़ा, फरहा मिर्ज़ा,खदीजा निसार मिर्ज़ा, तय्यबा, हिरा, समन आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *