इनर व्हील क्लब आफ अलीगढ़ मंजरी ने रामघाट रोड स्थित होटल में कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया जिसमें मई माह में होने वाले कार्यक्रमों को कैसे व किस प्रकार करना है इस पर भी चर्चा की गई। आज स्थाई प्रकल्प के तहत अलीगढ़ मंजरी ने दो परिवारों को राशन दिया। इस माह का राशन अपनी क्लब की सदस्य प्रेरणा तोमर जी व जय वार्ष्णेय के द्वारा दिया गया। अध्यक्ष अर्चना कुलश्रेष्ठ ने सबका स्वागत किया। सीजी आर पूजा सोमानी व आईपीपी रत्नेश शाह ने कहा कि क्लब इस सेवा कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता है। अलीगढ़ मंजरी ने रोड एक्सीडेंट में घायल लड़की को सीजी आर पूजा सोमानी व सभी के सहयोग से कैश, फल, पौष्टिक आहार, जूस व दवा देकर मदद की। अलीगढ़ मंजरी ऐसे सेवा के कार्य समय-समय पर करता रहता है। अंत में सचिव निधि अरोरा व कोषाध्यक्ष युक्ति अग्रवाल ने सभी उपस्थित जनों-सीजीआर पूजा सुमानी आईपीपी रत्नेश शाह, पायल शर्मा, सीमा दुआ, सुषमा, जया, शिखा, प्रेरणा तोमर व सभी का का आभार प्रकट किया।