अलीगढ़।भारत विकास परिषद ब्रज उत्तर प्रांत एवम वैभव शाखा का दायित्व ग्रहण एवं सम्मान समारोह आगरा रोड स्थित एक होटल में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ रीजनल अध्यक्ष डॉ.तरुण शर्मा,रीजनल महासचिव अनुराग दुबलिश,प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय,महासचिव प्रभात वार्ष्णेय रजनीश,डॉ.दिव्या लहरी,रश्मि सिंह, राजेश पालीवाल,संस्थापक अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय वैभव एवं शाखा अध्यक्ष सुमित गोटेवाल ने मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के आगे दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।भारत विकास परिषद वैभव शाखा के आतिथ्य में संपन्न हुए इस दायित्व ग्रहण कार्यक्रम में रीजनल महासचिव अनुराग दुबलिश द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय, महासचिव प्रभात वार्ष्णेय रजनीश, वित्त सचिव विजय कृष्ण गर्ग,महिला संयोजिका नीलम शर्मा,संगठन सचिव संजीव वार्ष्णेय वैभव,संस्कार प्रमुख मनोज अग्रवाल,संपर्क प्रमुख नुतन गुप्ता एवं उपाध्यक्ष रूप में जितेंद्र वार्ष्णेय को दायित्व बोध कराया।इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रीजनल अध्यक्ष डॉ.तरुण शर्मा ने सभी प्रांतीय दायित्वधरियो को वेज़ लगाकर उनका सम्मान किया।इस प्रांतीय एवम वैभव शाखा के दायित्व ग्रहण एवं सम्मान समारोह में सत्र 2023-24 में किए गए सेवा एवं संस्कार के कार्यों में विशेष स्थान पाने वाली शाखाओ का सम्मान किया गया।प्रांतीय दायित्व एवं सम्मान के बाद वैभव शाखा के दायित्व ग्रहण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । वैभव शाखा के पदाधिकारी को प्रांतीय महासचिव प्रभात वार्ष्णेय रजनीश द्वारा शपथ दिलाई गई।वैभव शाखा के सचिन अग्रवाल ने अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने सचिव रोहित वार्ष्णेय वंशिका ने कोषाध्यक्ष और मोहित मित्तल ने महिला संयोजिका रूप में शपथ ग्रहण की एवम कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नीलिमा जोशी द्वारा किया गया।इस अवसर पर वैभव शाखा द्वारा पांच निर्धन बच्चों की पूरे वर्षवर की फीस बच्चों के माता-पिता के साथ स्कूल की प्रिंसिपल रुचि वार्ष्णेय को दी गई एवम कार्यक्रम मे आईआईएम रोहतम में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर वैष्णवी वार्ष्णेय को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में संजीव वार्ष्णेय वैभव,अध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सचिव अभिषेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोहित वार्ष्णेय,संदीप नक्षत्र, अजय लिथो,सुमित गोटेवाल,रोहित पीतल,आशीष राजा,करन मित्तल, निखिल वार्ष्णेय,अजय राठी,सुनील मित्तल,अमित पीतल,पवन जिंदल सहित अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
