पींजरी पैंठ पर श्रद्धेय चौधरी अजीत सिंह की मनाई पुण्यतिथि
Spread the love

अलीगढ़ गोंडा रोड पींजरी पैंठ स्थित अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल व जाट आरक्षण संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय लोकदल के श्रद्धेय चौधरी अजीत सिंह (पूर्व कृषि मंत्री भारत सरकार) की तृतीय पुण्यतिथि उनके छायाचित्र पर पुष्प माला धूप दीप प्रज्वलित कर व उनकी आत्म शांति के लिए हवन कर मनाई सभी ने श्रद्धेय चौधरी साहब को किया नमन।वहीं जाट आरक्षण समिति के जिला अध्यक्ष व किसान नेता चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने बताया चौधरी अजित सिंह जी का जन्म 12 फरवरी 1939 में मेरठ के भदोला गांव में हुआ था। वह पेशे से कंप्यूटर साइंटिस्ट थे और 1960 के दशक में आईबीएम के साथ काम करने वाले पहले भारतीयों में एक थे। चौधरी साहब का पूरा राजनीतिक जीवन किसान गरीब मजदूरों के हित में समर्पित रहा हरित प्रदेश नहीं बनवा सके इसकी रह गई कसक देश का किसान गरीब मजदूर कभी चौधरी साहब के किए कार्यों को नहीं भूल पाएगा इस मौके पर अर्जुन सिंह,फौजी मास्टर उदयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह,स्वामी सतीश सिंह, डॉक्टर राजेंद्र शर्मा,रूपेंद्र जैन, अचल सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह यदुवंशी छोटू चौधरी, योगेंद्र सिंह,काले खां,मुकेश सिंह, अरुण चौधरी, जाहिद खां सहित क्षेत्र के काफी लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *