अलीगढ़ में आज प्रान्तीय अध्यक्ष, लोकेश कुमार अग्रवाल के अलीगढ़ पहुॅचने पर व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। बैठक में बोलते हुए अग्रवाल ने कहा कि व्यापार मण्डल का प्रान्तीय अधिवेशन व त्रैवार्षिक चुनाव जुलाई 2024 में प्रस्तावित है, जिसके लिए एक लाख प्रान्तीय सदस्य व व्यापारी सम्मान की रक्षा के लिए 10,000 व्यापारी सैनिकों की व्यापारी सेना के गठन की तैयारी चल रही है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में व्यापारी सेना के गठन की तैयारियां चल रही हैं। प्रान्तीय सदस्यता का आई.कार्ड व सार्टीफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा। व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व व्यापारी सैनिकों को व्यापारियों हितों में लड़ने के लिए सक्षम बनाया जाएगा। त्यौहारों पर सैम्पलिंग के नाम पर फूड विभाग व्यापारी उत्पीड़न कर अवैध वसूली की नियत से छापेमारी की कार्यवाही कर रहा है। फूड एक्ट की विसंगतियों पर बोलते हुए कहा की खाने-पीने के सभी सामान खेत से निकलकर आते हैं। खेती में डलने वाली रसायनिक खाद व कीटनाशक के मानक तय नहीं है सिंचाई में इस्तेमाल आने वाले भूगर्भ जल मैं भी भारी केमिकल इंबैलेंस है। सभी खाद पदार्थ फल सब्जी अनाज दाल मसाले आदि कृषि उपज पैदा करते समय खेती में अंधाधुंध कीटनाशक व रासायनिक खादों के इस्तेमाल होने के कारण प्राकृतिक रूप से अनेकों केमिकल अनियमितता होने वाली उपज में उत्पन्न हो चुकी है, जिससे खाद पदार्थों के मानक बदल गए हैं तब कृषि उपज से खाद्य पदार्थ बनाने वाला व्यापारी किस प्रकार दोषी हो सकता है। यह सोचने का विषय है, जब तक खेत में इस्तेमाल की जाने वाली रासायनिक खाद व कीटनाशक के मानक तय ना किए जाएं जब तक व्यापारियों के खाद्य पदार्थों की सेंपलिंग बंद की जाए। व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार को जीएसटी व इनकमटैक्स देने वाले सभी व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर देने चाहिए। वर्तमान में राजनीतिक आधार पर शस्त्र लाइसेंस दिये जा रहे हैं। इस अवसर पर कालीचरन वार्ष्णेय , महानगर चैयरमेन अमित सर्राफ, महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वींआईपी, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल, प्रदेश महिला महामंत्री संगीता वार्ष्णेय, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष आकाश कोल, अलीगढ़ मंडल महामंत्री अजय लिथो, युवा प्रदेश मंत्री योगेश सरकार, युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष वाष्णेय, महिला जिलाध्यक्ष प्रीति वार्ष्णेय एंड, युवा महानगर अध्यक्ष राहुल वार्ष्णेय, जिला महामंत्री संजीव अग्रवाल, एम ए खान गांधी, शिव कुमार पाठक, अनिल वसंल,महानगर महामंत्री आलोक प्रताप सिंह, युवा जिला महामंत्री गोपाल राजपूत, सुमित एडमिन, उमेश गौड़, युवा महानगर महामंत्री ऋषभ गर्ग,कमल गुप्ता, मुकेश वर्मा, प्रदीप वर्मा, यश वावा, प्रदीप कूलर, चौ वीरेंद्र सिंह, योगेश वाष्णेय, रामशरण सिंह चौहान, कुलदीप सिंह टीटू, विनोद माहौर पार्षद, सचिन, राहुल मित्तल, आशु अरोरा, रामपाल सिंह, शेलेंदर सक्सेना, अनिल गोयल आदि मौजूद रहे।
