अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर भगवान श्री परशुराम का अवतरण दिवस वैदिक ज्योतिष संस्थान पर बड़े धूम धाम से मनाया गया। शुक्रवार को स्वर्ण जयंती नगर सीजन्स अपार्टमेंट स्थित वैदिक ज्योतिष संस्थान कार्यालय पर महामंडलेश्वर स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के निर्देशन में संस्थान के सदस्यों द्वारा भगवान परशुराम की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया उसके बाद आचार्य गौरव शास्त्री,शिवम व्यास,मनोज मिश्रा,चंदर शास्त्री,ऋषभ शास्त्री आदि अचार्यों ने माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा अर्चना की।वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने इस अवसर पर अपने वक्तव्य दिए। उन्होंने कहा कि समाज में एकजुटता रखने के लिए आपसी भेदभाव से परे होकर निष्कपट और निश्छल परोपकार की भावना को हृदय में संजोये रखना होगा। अंत में भंडारे प्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें रजनीश वार्ष्णेय,तेजवीर सिंह,शिब्बू अग्रवाल,पवन तिवारी,सचिन पाण्डेय,लव उपाध्याय सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।