मदर्स डे के उपलक्ष में सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ की छात्राओं द्वारा मदर्स डे का आयोजन किया गया। मदर्स डे के आयोजन में अनूठी पहल करते हुए मदर्स डे के उपलक्ष में छात्रों ने इस आयोजन को भारत के इतिहास की सशक्त माता को समर्पित करते हुए अपने को उनके किरदार एवं वेशभूषा में प्रदर्शित किया| इस अवसर पर भारत की सशक्ति माता को समर्पित इस आयोजन में छात्राओं शिक्षिकाओं के साथ-साथ छात्रों की माता एवं अभिभावकों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की। विभिन्न मातृशक्ति को चरितार्थ करते हुए रति गुप्ता ने महारानी लक्ष्मीबाई, गोरी ने मदर टेरेसा,वंशिता ने चिन्नम्मा तथा योशिता ने रानी तारावती के रूप में अपने आप को प्रस्तुत कर अपनी माता एवं शिक्षिकाओं के साथ अपने चरित्र का मंचन किया कार्यक्रम में चितरक्षी तथा अन्य द्वारा इस अवसर पर नृत्य प्रस्तुति की गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में S.V. डिग्री कॉलेज वाणिज्य विभाग की डॉ गुंजन अग्रवाल ने सभी छात्रों एवं उनकी माता को बधाई देते हुए इस आयोजन को भारतीय गौरवपूर्ण इतिहास की नारी शक्ति के प्रति एक समर्पण तथा नई पीढ़ी में चेतना के संचार के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल विमल वैष्णव, अमित जैन, शालू अग्रवाल, सरिता, उपासना, रंजन , पूजा शर्मा एवं भारती मुख्य रूप से मौजूद रहे |
