लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी महिला जिला यूनिट अलीगढ़ द्वारा एक अति आवश्यक बैठक ममता रानी बौद्ध के आवास अंबेडकर कॉलोनी,डोरी नगर, (अलीगढ़) में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला संरक्षक श्रद्धेया विमलेश गौतम तथा संचालन जिला महासचिव अनीता गौतम ने किया। मुख्य रूप से आए हुए मार्गदर्शक एडवोकेट दिनेश कुमार गौतम ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को शैक्षिक और सामाजिक परिवर्तन के तहत व्यवस्था परिवर्तन के लिए किए जा रहे दिशा निर्देशों पर प्रकाश डाला। सोसाइटी द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके कार्य और दायित्व का एहसास कराया।श्रद्धेय डी एल गौतम ने महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक कैसे पहुंचाना है तथा सोसाइटी को कैसे मजबूत करें इन बातों पर प्रकाश डाला। उपस्थित सभी नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भेंट किए गए।इस मौके पर मुख्य रूप से ममता रानी बौद्ध, बबली गौतम, स्वयं प्रभा गौतम, काजल गौतम, मंजू लता गौतम, सुनीता, ज्योति, बबली राना, सरलाकांत, मोनिका चंद्रा, मनीषा आनंद, आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।