श्री दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मणिन्द्र जैन के जन्म दिन पर संपूर्ण भारत में 17 राज्यों में राष्ट्रीय स्तर पर जीव दया दिवस के रूप में पक्षियों को दाना खिलाकर, गौशालाओं में चारा, एवं अन्य खाद्य सामग्री के द्वारा सेवा कार्य किए गए अस्पतालों में रोगियों को फल वितरण भी किया गया, प्रांतीय महामंत्री राजीव जैन ने बताया कि इसी के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में, आगरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, वाराणसी, इटावा, कन्नौज के साथ अलीगढ़ में भी पक्षियों को दाना, चुग्गा डालकर, एवं सासनी गेट स्थित श्री राम गौशाला में चारा, सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री लगभग 125 गौवंश को खिलाकर जीव दया दिवस मनाया गया इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री राजीव जैन, प्रांतीय संयोजक मुनेश जैन, मंडल अध्यक्ष नीरज जैन, कोषाध्यक्ष सुनील जैन सिद्धार्थ, महानगर अध्यक्ष सुनील जैन, महामंत्री यतीश जैन काका, प्रकाश चंद जैन जैन सनस ट्रांसपोर्ट, हेमेंद्र जैन, महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय महामंत्री पूर्वी जैन, नीता जैन, मीनू जैन, ऋतु जैन,अर्चना जैन आदि उपस्थित रहे।
