रोटरी क्लब अलीगढ पर्ल द्वारा समाजसेवा के क्रम को अनवरत रखते हुए , मातृ दिवस(मदर्स डे) के उपलक्ष मे , विश्व भारती पब्लिक स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा लवी वर्मा को पर्ल के चार्टर प्रेसीडेंट रोटे अखिल अग्रवाल द्वारा एक लैपटॉप प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम मे पर्ल की महिलाओ ने उत्साहित सहभागिता की व छात्रा के उज्ज्वल व स्वर्णिम भविष्य की कामना की । कार्यक्रम मे अध्यक्ष अंजना मनीष गुप्ता,चारु हरवंश सहाय, सुनीता मनोज जदोन, वंदना जयराम, आशा राजीव अग्रवाल,अर्चना विपिन गुप्ता,नीलिमा विनोद , युक्ति सुमित अग्रवाल,हर्षिता नीरेन्द्र,कल्पना अभिषेक,लीना-आलोक शैली अजय ,रुचि कुणाल,बिनीता राजेश,मीनू अनिल,रश्मि करिश्मा अतुल,नेहा अरुण,हेमलता तरुण, सोनल हर्षित,माला मनीष,मनीषा अनिल, कल्पना अभिषेक,शीतल अमिताभ,रिचा सुमित,शालू आशीष,विनीता प्रवीण आदि सदस्य उपस्थित रहे।
