सासनी गेट क्षेत्र के सराय पीतांबर में पिछले 6 माह से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है । एक टाइम साफ पानी आता है। उस दौरान क्षेत्रीय लोग पानी भर लेते हैं । लेकिन इस भीषण गर्मी में अन्य दो टाइम जो गंदे पानी की सप्लाई हो रही है । जिससे क्षेत्रीय नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है । इसके साथ ही गंदे पानी से बीमारियां फैल रही है, इस संबंध में स्थानीय पार्षद व अधिकारियों से शिकायत की गई है । लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है । इसलिए हमारी जिला प्रशासन से मांग है। कि स्थानीय लोगों को शुद्ध पेयजल सप्लाई उपलब्ध कराई जाए ।जिससे लोग अपना जीवन यापन सही तरीके से कर सकें।।