होटल पाम ट्री मैरिस रोड पर जे.एन.मेडिकल कॉलेज के कार्डिएक विभाग के चिकित्सकों का एक सेमिनार आयोजित हुआ। मीडिया प्रभारी विशाल मर्चेन्ट ने बताया सेमिनार में अलीगढ़ आये हुए दिल्ली के वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ रामजी मेहरोत्रा का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इधर स्वागत करने वालों में जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉ वसीम रिज़वी मेडिकल सुपरिटेंडेंट, डॉ आफताब असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, कार्डिएक विभाग के चेयरमैन प्रो.आज़म हसीन, डॉ साबिर अली खान, डॉ मोहम्मद आमिर, डॉ आफताब अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। सभी ने हैंड्स फ़ॉर हैल्प द्वारा मानव हित में किये जा रहे कार्यों को सराहा और संस्था को सम्मानित किया। इसके अलावा संस्थाध्यक्ष सुनील कुमार ने भविष्य में संस्था द्वारा मेडिकल कॉलेज में आने वाले हृदय संबंधी रोगियों व उनके तीमारदारों के लिए सर्जरी से पहले व सर्जरी के बाद दी जाने वाली सुविधाओं की व्यवस्था करने की संभावनाओं से सभी डॉक्टरों को अवगत कराया। जिस पर डीन डॉ बीना माहेश्वरी ने आश्वासन दिया कि संस्था आगे बढ़े हम सभी संस्था के साथ हैं क्योंकि सभी का उद्देश्य ज़रूरतमंदों की भलाई करना है। सभी आगंतुकों ने संस्था के सभी सदस्यों, सहयोगियों व संरक्षकों का आभार व्यक्त किया और समाज हित में किये जाने वाले कार्यों को जारी रखने के लिए शुभकामनाएं भी दी।