सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज की याद में निरंकारी सत्संग भवन पान दरिवार में बनाया गया जिसमें स्टेज से महात्मा पीतांबर शर्मा ने अपने विचारों में कहा “बिना थके ही चलता रहा, कर गया भला संसार का “प्यार प्यार ही बरसा गया, एक मसीहा प्यार का.! सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज जो अपनी पूरी जिंदगी इस मानव जाति की भलाई और कल्याण के लिए ही जीते रहे। ना खुद की कभी परवाह की, भला किया तो सिर्फ हमारा 36 साल सतगुरु रूप में अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद देते रहे लेकिन आज हमने उनके वचनो को हूबहू मानकर सब बुरार्ईया छोड़कर सतगुरु माँ के सपनो साकार करना है। गुरु की हर इक बात को बिना हील-हुज्जत के मानते हुए गुरु चरणों में अपनी तोड़ निभा गए। व आई हुई समस्त साध संगत का जिला संयोजक रमेश चंद ने आभारआभार व्यक्त किया सत्संग के बाद सभी के लिए लंगर की व्यवस्था की गई इसमें शिक्षक धर्मेंद्र जौहरी विजय प्रजापति अनुपम दयाल मीडिया प्रभारी चुन्नू निरंकारी सेवादल के अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
