उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास विभाग ने जून में बारिश व मानसून को देखते हुए प्रदेश में नाला सफाई को तत्काल शुरू किए जाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद तत्काल इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही किये जाने के आदेश प्रदेश के सभी नगर निकायों को जारी कर दिए है। मंगलवार को नगर आयुक्त अमित आसेरी ने शासन से मानसून से पहले अलीगढ़ के लगभग 10 बड़े नालों की मशीनों से नाला सफाई के लिए के अनुमति मांगी थी जिसके बाद अनुमति मिलते ही प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी और प्रभारी अधिकारी वर्कशॉप अजय राम को तत्काल सात दिवसीय अति अल्प कालीन निविदाएं आमंत्रित कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु प्रभावी आदर्श आचार संहिता में नाला सफाई हेतु निविदा आमंत्रित करने एवं निविदा उपरान्त नाला सफाई का कार्य पूर्ण कराये जाने पर भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति प्राप्त करने हेतु शासन को पत्र प्रेषित किये गये हैं। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के पत्र द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों में नाला सफाई हेतु निविदा आमंत्रित करने एवं निविदा उपरान्त नाला सफाई का कार्य पूर्ण कराये जाने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान किया गया है कि इस संबंध में किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी तरह से राजनौतिक लाभ प्राप्त करने के लिए कोई उल्लेख नहीं किया जायेगा। नगर आयुक्त ने कहा निश्चित रुप से अब मेकेनिकल उपकरण की मदद से नाला सफ़ाई और प्रभावी बन सकेगी और अपने निर्धारित लक्ष्य से पूर्व नगर निगम सभी अपने छोटे बड़े नालों की सफ़ाई कराने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत हैं। इस दौरान समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव,उप नगर आयुक्त अमित सिंह, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, सीटीओ अशोक सिंह, जेडएसओ रामानंद त्यागी आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।