खाटू नरेश की भक्ति में सराबोर हुए श्याम प्रेमी
Spread the love

महानगर का रामघाट रोड बुधवार को जय श्री श्याम के जयकारो से गुंजायमान हो गया। यहां पर श्री श्याम परिवार मित्र मंडल द्वारा मीनाक्षी पुल इमली वाली गली से एक विशाल निशान यात्रा निकाली गई और इस निशान यात्रा में लगभग दो हजार श्याम प्रेमियों ने पीले पीले वस्त्रों में बाबा श्याम का निशान लेकर अपनी सहभागिता निभाई। वहीं दूसरी तरफ साउंड पर चल रहे भजनों के साथ समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया और सभी श्याम प्रेमी झूमते हुए नजर आए। शीश के दानी बाबा खाटू श्याम की भक्ति में सभी भक्तजन पूरी तरह सराबोर नजर आए साथ ही इस यात्रा में सभी उम्र और वर्ग के भक्तों ने अपनी आस्था का इजहार किया साथ ही यहां पर युवा नेता आशीष डिस्पोजल ने सभी का आभार जताया और इस कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर तिलक गुप्ता, सचिन गर्ग, ललित वार्ष्णेय, तुषार वार्ष्णेय, आकाश रजक, सौरभ वार्ष्णेय, शुभम रोहतगी, करन वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, आशीष डिस्पोजल, ऋषभ गुप्ता, मनीष अग्रवाल, हर्षित गोयल, मनमोहन गुप्ता, सीए गोयल, संदीप गुप्ता, विशाल शर्मा, गणेश वार्ष्णेय, कपिल वार्ष्णेय, अभिषेक शर्मा, राजू गुप्ता, अंशुल पाठक, शुभम वर्मा, सागर वार्ष्णेय, अंकित बंसल, रजत अग्रवाल और मीडिया प्रभारी अक्षय गुप्ता आदि भक्त मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *