राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा टीका राम बालिका इनटर कालेज की प्रार्थना सभा में डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में गोष्ठी का आयोजन कर शपथ दिलाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदुआगंज, अलीगढ़ होमिओपैथी एसोसिएशन मे आयोजित गोष्ठी मे जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा नियंत्रण उपायों मे समाज की भागीदारी को आवश्यक बताया गया। इसके अतिरिक्त सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। लोगों को डेंगू से बचाव हेतु क्या करें क्या ना करें के पैंपलेट वितरित किए गए। लू से बचाव की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मनोरमा, डॉ दिनेश खत्री, डॉ नरेंद्र,डॉ रोहित डी पी एम, डॉ प्रवेन्द्र,डॉ अंशु, ऋषि, के पी सिंह, विश्वा दीप, अन्य उपस्थित थे।