अलीगढ़ के जलालपुर निवासी बुजुर्ग महिला पुष्पा देवी को संस्था प्रत्येक माह राशन की व्यवस्था करती है । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए चौंथे माह का राशन रविवार को दिया गया। राशन लेने के बाद पुष्पा देवी भावुक होते हुए बोलीं कि इस गर्मी में बिना पंखे के रहना बहुत मुश्किल है। संस्था ने भी इस बात को महसूस किया कि आज हम एसी में बैठ कर भी कहते है, अरे ये तो कूलिंग ही नही कर रहा । तो बिना पंखे के एक झोपड़ी में रहना तो अत्यंत मुश्किल है। इस पर संस्था ने दो दिन में पंखे की व्यवस्था का वादा किया है। साथ ही प्रत्येक माह का बिजली का बिल पड़ोसी भूपेश देंगे। संस्था लगातर अपने आस पास के असहाय लोगों की मदद कर रही है। मगर एक या दो संस्था इस तरह के कामों को पूरा नहीं कर सकती क्योंकि असहाय लोगों की संख्या बहुत अधिक है । सदस्य राजेश कहा समाज के लोगों को इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है। यदि वे जागरूक हो जायेंगें तो किसी संस्था की आवश्कता ही नही पड़ेगी । क्योंकि एक मोहल्ले में पड़ोसियों की संख्यां ज्यादा है और असहाय लोगों की संख्या कम है।