अलीगढ़ : रक्तदान महादान की श्रंखला में आज अखिल भारतीय युवा कायस्थ महासभा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।यह जानकारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष राज सक्सेना ने दी । उन्होंने बताया मलखान सिंह जिला अस्पताल में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ रजत सक्सेना मौजूद थे । डॉ रजत सक्सेना ने इस पुनीत कार्य को करने के लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की युवा टीम को बधाई दी और सबसे ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की सलाह भी दी। कार्यक्रम संयोजक अनुभव सक्सेना एवं डॉ पर्व सक्सेना ने बताया कि आज रक्तदान शिविर में 14 लोगों ने रक्तदान किया । मलखान सिंह जिला अस्पताल में ब्लड बैंक के प्रभारी रतन गुप्ता, श्याम शर्मा की टीम ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया। रक्तदान करने वालों में मोंटू पिल्लई, मुनीश सक्सेना, अनुभव सक्सेना, डॉ पर्व सक्सेना, बादल सक्सेना, नरेंद्र सक्सेना, रेखा सक्सेना, डॉ कृष्ण गोपाल पिल्लई, धर्मवीर मलिक, राजा सक्सेना, अनमोल सक्सेना, आनंद सक्सेना, खुशाल पिल्लई, आदित्य सक्सेना, संदीप सक्सेना शामिल रहे