एसएमबी इंटर कॉलेज के एनसीसी विभाग द्वारा एनसीसी निदेशालय के निर्देशों के अनुपालन में ज्ञान वर्धक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कैडेट्स को संबोधित करते हुए एनसीसी अधिकारी भूपेंद्र सिंह द्वारा पर्यावरण के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। साथ ही इसके नष्ट होने व संरक्षण के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी । हीट- वेवस् के संबंध में उन्होंने बताया कि पर्यावरण असंतुलन, हरित आवरण कम होने के कारण सूखा, हीट- वेव जैसी प्राकृतिक समस्याए उत्पन होती हैं। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग द्वारा इस संदर्भ में अलर्ट व गाईड लाईन्स जारी की गयी है। जिसका सभी को पालन करना है, अन्य लोगो को भी इस संबंध में जागरूक करना है । इस दौरान पर्यावरण बचाए- स्वस्थ रहे’ थीम पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमे सभी कैडेट्स ने अभिव्यक्ति को कागज पर उकेरा।प्रतियोगिता में कैडेट् मनीष, विष्णु, इंदर कुमार, जतिन बघेल के पोस्टर उत्तम रहे। निर्णायक मण्डल में शिक्षिका रीमा, निखिल कुमार उपस्थित रहे । कार्यक्रम का समापन एनसीसी-गान, जयघोष के साथ हुआ ।