संस्था पिछले चार महीनों से पुष्पा देवी के लिए राशन भेज रही है। इस बार जब संस्था टीम पुष्पा देवी की झोपड़ी में राशन देने गई तो वहां पांच मिनट रुकी। पुष्पा देवी से बात की और पूछा कि जो सामान आपको दिया जा रहा है कहीं वह कम तो नहीं है ? किसी अन्य सामान की आवश्कता तो नही? इस पांच मिनट के अंतराल में टीम के प्रत्येक सदस्य के कपड़े पसीने से भीग गए। टीम ने सोचा कि जहां हम पांच मिनट नही रुक पा रहे तो पुष्पा देवी अपनी दिन रात केसी गुजार रहीं हैं ।स्तिथि को समझते हुए संस्था ने विचार विमर्श किया और एक कूलर व एक एलईडी लाइट की व्यवस्था कराई । ताकि पुष्पा देवी की गर्मी तथा अंधेरे की परेशानी को दूर किया जा सके। संस्था टीम पुष्पा देवी के यहां पहुंची वहां टीम ने एक कूलर और एलईडी लाइट उपलब्ध कराई। इस पर बुजुर्ग महिला ने इस नेक कार्य के लिए संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की ।